top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*IGRS पोर्टल पर आ रही शिकायतों का निस्तारण 25 दिसम्बर तक सारे प्रकरण शून्य होने चाहिए, अन्यथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी-जिलाधिकारी*


शाहजहाँपुर-24 दिसम्बर 2018.(अमित वाजपेयी) जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों को त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में, आगामी होने वाले चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में, मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के सम्भावित दौरे के सम्बन्ध में, 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक आहूत की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आ रही शिकायतों को त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आ रही शिकायतों का निस्तारण माह की 25 तारीख तक सारे प्रकरण शून्य होने चाहिए, अन्यथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पर आवास से सम्बन्धित आ रही शिकायतों का निस्तारण मुख्य विकास अधिकारी से कराने को कहा। उन्होंने परियोजना निदेषक डूडा एवं विकास खण्ड भाँवलखेड़ा, सिंधौली, खुदागंज, ददरौल के अधिकारियों की शिकायतों का निस्तारण समय से न किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एडवर्सएन्ट्री देने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारी को दिये। श्री त्रिपाठी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के 02 प्रकरण, दिव्यांगज सषक्तिकरण अधिकारी के 02 प्रकरण, समाज कल्याण अधिकारी के 01 प्रकरण, नलकूप यांत्रिक अधिकारी के 01 प्रकरण सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विलम्ब से शिकायतों के निस्तारण किये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देष सम्बन्धित को दिये।

जिलाधिकारी ने आगामी चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए कहा कि 48 अधिकारियों को नोडल अधिकारी उनके साथ सहायक अधिकारी बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा, वह निर्वाचन आयोग की वेबसाइड पर नोट्स देख लें, और चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों में अभी से लग जायें।

श्री त्रिपाठी ने मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेष सरकार के सम्भावित दौरे को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री का 30 दिसम्बर, 2018 को सम्भावित दौरा हो सकता है। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों के सम्बन्ध में सचेत किया और कहा कि जिन-जिन विभागों के विकास कार्यों का षिलान्यास एवं लोकार्पण होना है, उन विभाग के अधिकारी अपना ब्योरा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देष दिये कि जनपद की विकास पुस्तिका जो छँपनी है, उसकी तैयारी पूर्ण कर लें।

जिलाधिकारी ने नवादा दरोबस्त गाँव में मा0 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर गाडि़यों की पार्किंग की व्यवस्था, मैदान, मंच का चिन्हिकरण, पानी के टैंकर, षौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएँ अभी से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ बैरीकेटिंग होनी है, बैरीकेटिंग कराने के साथ-साथ बैठने हेतु सीटों की व्यवस्था भी तय कर ली जाए।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर दिनांक 25 दिसम्बर, 2018 को सुषासन दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि सुषासन दिवस के अवसर पर समस्त विभाग के अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में विचार गोष्ठी, कवि गोष्ठी, सम्मेलन आदि कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने सुषासन दिवस पर समस्त ब्लॉकों में वृद्धा पेंषन, विधवा पेंषन, विकलांग पेंषन, आवास, राषनकार्ड, सहित अन्य योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को सुषासन दिवस के अवसर पर लाभान्वित करने का कार्य करेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी की ड्यिटी लगाने को निर्देषित किया।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने पिपरौला स्थित कामधेनु अवतरण अभियान गौषाला का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गैषाला में गायों की नस्लों के विषय में जानकारी की, और गाय के गोबर, गौमूत्र से बनाये जाने वाले प्रोड्क्टस को देखा। उन्होंने गोबर से बनने वाली खाद के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला पशु चिकित्साधिकारी को निर्देष दिये कि ब्लॉक स्तर पर जैविक खाद के सन्दर्भ में कैम्प आयोजित करते हुए किसानों को जागरूक करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरीष कुमार, नगर आयुक्त श्री विद्या षंकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


3 views0 comments

Comentarios


bottom of page