top of page
© Copyright

संत गाडगे जन्मोत्सव पर संत गाडगे सेवा आश्रम से निकलेगी संत गाडगे अम्बेडकर जन चेतना यात्रा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहांपुर- शहीदों की नगरी शाहजहांपुर मे कल 23 फरवरी को महामानव संत गाडगे के जन्मोत्सव के मौके पर संत गाडगे सेवा आश्रम पट्टी बहादुरपुर शाहजहांपुर से आठ किलोमीटर लम्बी संत गाडगे अम्बेडकर जन चेतना जागरुकता रैली धोबी समाज द्वारा निकाली जायेगी। कार्यक्रम आयोजक विशनू दयाल कनौजिया ने आज संत गाडगे सेवा आश्रम पट्टी बहादुरपुर मे बैठक आयोजित कर यह जानकारी दी। श्री कनौजिया ने बताया कि शाहजहांपुर जिले मे संत गाडगे बाबा महराज की दो प्रतिमाएं स्थापित है जिसमें सभी कार्यकर्ता सुबह 11:00 बजे संत गाडगे सेवा आश्रम पर लगी संत गाडगे बाबा महराज की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर जागरूकता रैली का शुभारंभ करेंगे, रैली को धोबी समाज। सघर्ष शील समाजसेवी रहे स्वर्गीय आशाराम कनौजिया की पत्नी हरी झन्डी दिखाकर रवाना करेगीं।

वहीं रैली उसेनापुर, सरही, चकभिटारा, अजीजपुर, बहादुर पुर , अहमदनगर, गोरी, महोलिया होते हुए पसियानी पहुंचेगी जहां संत गाडगे अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया जायेगा। वहीं भण्डारा प्रसाद वितरण कर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामभजन लाल प्रधान करेंगे।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक विशनू दयाल कनौजिया, सुबोध कुमार कनौजिया, बब्लू दिवाकर, सुमित कुमार, मनीष कुमार, रामासरे भारती, ब्रजलाल कृष्णा, रामरतन कनौजिया, कमलेश कनौजिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बन्डा ( आपका साथ न्यूज़ ) 🖋

17 views0 comments

Comments


bottom of page