top of page
© Copyright

बिजली कर्मी की मौत पर परिजनों ने मचाया उत्पात, सड़क पर लगाया जाम




हरदोई--कोतवाली सिटी के सुभाषनगर में अधेड़ की मौत से परिजनों का आक्रोश सड़क पर देखने को मिला।परिजनों का कहना है कि मोहल्ले के ही एक मकान में सुबोध पांडेय 41 वर्ष बिजली बनाने गए था, जहां विकास नाम के व्यक्ति ने धक्का देकर तीसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया। हादसे में सुबोध बुरी तरहं से घायल हो गए, जब उन्हें जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने सही उपचार नही किया। जिसके चलते सुबोध की मौत हो गयी।

आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। जिला अस्पताल के बाहर रोड पर शव रखकर जाम लगा देने से आवागमन बाधित हो गया। एसएचओ शैलेश श्रीवास्तव ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया, और मामले का मुकदमा धारा 302 के तहत दर्ज करने की बात कही।

अस्पताल प्रशासन का कहना है मरीज के साथ कोई कोताही नही हुई। उन्हें भर्ती कराया गया था, उपचार चल रहा था, जबकि उपचार के दौरान सुबोध की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया।

आक्रोशित परिजनों ने आशा ज्योति लाइन 181 कार्यालय के गेट पर शव रखकर महिलाकर्मियों से भी बदसलूकी की। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comments


bottom of page