top of page
© Copyright

यूपी एटीएस ने देवबंद से दो कश्मीरी छात्रों को किया गिरफ्तार

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



*DGP ओपी सिंह*

*लखनऊ*


यूपी एटीएस ने देवबंद से 2 कश्मीरी छात्रों को किया गिरफ्तार

सर्विलांस से देवबंद के छात्रों पर रखी जा रही थी नजर-डीजीपी

कश्‍मीरी छात्रों पर जैश-ए-मोहम्‍मद से संबंध रखने का है आरोप-डीजीपी

शाहनवाज और आक़िब अहमद मलिक को एटीएस ने गिरफ्तार किया हैं

शाहनवाज अहमद तेली जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है

शाहनवाज अहमद तेली को जैश ने रिक्रूटमेंट के लिए लगाया था

शाहनवाज ग्रेनेड का एक्सपर्ट माना जाता हैं-डीजीपी

सहारनपुर से लखनऊ ट्रांजिट रिमांड पर एटीएस लेकर आ रही हैं-डीजीपी

टेरर फंडिंग के पीछे कौन हैं,पता लगा रहे हैं-डीजीपी

शाहनवाज और आक़िब अहमद मलिक को एटीएस को गिरफ्तार किया गया हैं

देवबंद में बिना एडमीशन के मलिक पढ़ाई कर रहा था-डीजीपी

पुलवामा आतंकी हमले में शहनवाज और मलिक की भूमिका की जांच कर रहे हैं-डीजीपी

16 views0 comments

Commenti


bottom of page