top of page
© Copyright

सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका-जिलाधिकारी




हरदोई--सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, मध्य क्षेत्र लखनऊ की ओर से गांधी भवन सभागार में आयोजित वार्तालाप विषयक एक दिवसीय ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार बन्धु ग्राम वासियों को सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दें तथा किसी भी तथ्यहीन खबर को प्रकाशित न करें। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों का विशेष योगदान होता है। इसके लिए अधिकारियों एवं मीडिया के बीच ऐसी कार्यशालायें होती रहनी चाहिए ताकि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से आप जनता को भी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो और उन योजनाओं की जानकारी आप लोग अपने प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचायें।

कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत ने आयुषमान भारत, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन, अग्रणी जिला प्रबन्धक ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मध्य क्षेत्र के उप निदेशक विनय राज तिवारी ने जिलाधिकारी, अन्य अधिकारियों एवं आये हुए ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए चलाई जा रही पत्रकार कल्याण योजना के बारे में विस्तृत बताया और इसका लाभ उठाने के लिए पत्रकारों को प्रेरित किया।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comments


bottom of page