नासा के कैलेंडर के कवर पेज पर छपी यूपी की दीपशिखा द्वारा बनाई गई पेंटिंग
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के 'कमर्शियल क्रू प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन्स आर्टवर्क कैलेंडर' में 4 भारतीय बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग शामिल की गई हैं। इसके कवर पेज पर उत्तर प्रदेश की 9 वर्षीय दीपशिखा द्वारा बनाई गई पेंटिंग है। वहीं, महाराष्ट्र के इंद्रयुद्ध (10) व श्रीहन (8) और तमिलनाडु के थेमुकिलिमन (12) का आर्ट वर्क भी कैलेंडर में शामिल है।
Comments