बन्डा / शाहजहाँपुर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे बालू खनन को लेकर कितनी भी सख्त हो, मगर खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द हो चुके हैं कि वह दिन के उजाले में भी बालू खनन करने से नहीं चूक रहे हैं । आये दिन खनन माफिया बालू तालाब और नदी से निकाल कर उसकी धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं ।
बालू खनन का ऐसा ही एक मामला बन्डा थाने के गांव पोहकरपुर का है जहाँ एक खनन माफिया दिन के उजाले में बालू खनन कर रहा था । मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची बन्डा पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई । खबर लिखे जाने तक बंडा पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली के प्रति कोई कार्रवाई नहीं की ।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा ( आपका साथ न्यूज़ ) 🖋
Kommentare