top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद अलर्ट जारी किया गया जिला अस्पताल में अलग से बनाए गए वार्ड

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


शाहजहाँपुर जिला अस्पताल के डॉ एपी आर्य को स्वाइन फ्लू हो गया डॉ एपी आर्य अपनी माता का इलाज कराने देहरादून गए थे वहां वह लगभग 15 दिन तक रहे इसके बाद शाहजहाँपुर वापस लौट आए उन्हें तेज ठंड के साथ बुखार की शिकायत हुई दवा से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ लगातार बुखार से जब उन्हें कमजोरी का एहसास हुआ तो उन्होंने जिला अस्पताल पैथोलॉजी में ब्लड टेस्ट कराया इससे स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई अन्य डाक्टरों ने स्वाइन फ्लू की आशंका जताते हुए उन्हें लखनऊ स्थित केजीएमसी में इलाज की सलाह दी जहां रिपोट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है इस पर उन्हें केजीएमसी में एक अलग वार्ड में रखा गया है शाहजहाँपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद अलर्ट जारी किया गया जिला अस्पताल में अलग से बनाए गए वार्ड दवाइयों की व्यवस्था पूरी की गई जिला अस्पताल में बुधवार को 1021 लोगों के ब्लड की जांच हुई इसमें शुगर के 77 मलेरिया के 43 केएफसी के 45 एलएफसी के 46 मरीज पॉजिटिव पाए गए डॉ एपी गंगवार सीएमएस जिला अस्पताल शाहजहाँपुर ने बताया की स्वाइन फ्लू में बुखार तेजी से आता है गला खराब हो जाना मांसपेशियों में दर्द होना तेज सिर दर्द होना खांसी आना कमजोरी महसूस करना यह इसके लक्षण है बचाव करने के उपाय भी बताएं बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोए छीक खांसी आए तो मुंह पर रुमाल रख ले इस्तेमाल किए गए रुमाल को नष्ट कर दे दरवाजे के हैंडल को भी स्वच्छ रखें हर बार कुछ ना कुछ स्पर्श करने पर कीटाणु हाथ में लग जाते हैं इन्हीं मेंले हाथों से आंख नाक मुंह छूने से अपने ही हाथों के जरिए कीटाणुओं का हस्तांतरण हो जाता है इसलिए स्वाइन फ्लू की चपेट में व्यक्ति आ जाता है।

6 views0 comments

Comments


bottom of page