आज जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 20, 2019
- 1 min read
आज आतंकवाद के विरुद्ध जरवल टाउन पूर्ण रूप से बंद रहा*
जरवल टाउन बहराइच
आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान व आतंकवाद के विरुद्ध जरवल टाउन पूरी तरह से बन्द रहा। विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने जुलूस निकाला और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
व्यापार मंडल जरवल नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बाजार वासियों ने जुलूस निकाल कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जुलूस लखनऊ बहराइच हाईवे से होते हुए चौक बाजार गल्ला मंडी से घूमते हुए जरवल चौकी से मुड़ कर लखनऊ बहराइच हाईवे पर एक श्राद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया।
जुलूस के दौरान नव युवकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय के नारे लगाए गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया। इस मौके पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग,हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना, भाजपा नेता प्रमोद,यज्ञसैनी, अब्बास मेहंदी, तस्कीर अहमद, कमाल अहमद, माजिद "मुल्ला" शकील अहमद,राजेंद्र कुमार, मनीष गुप्ता,सौरभ गुप्ता, आवेश खान,सब्बू मंसूरी व सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच*
Comments