top of page
© Copyright

आतंकवाद के खिलाफ फौजी भाइयों में देखा गया आक्रोष

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


सुनील कश्यप एसएसबी

जरवल कस्बा के एसएसबी जवान सुनील कश्यप ने कहा पाकिस्तान से ज्यादा बड़ी चिंता है कि कश्मीर की जनता में हमें पत्थर मारती है और हम कुछ कर नहीं सकते हमारे हाथों में सुरक्षा के लिए हथियार है मगर चला नहीं सकते कोई जवान साथी शहीद होता है तो उसकी डेड बॉडी कैसे घर लाई जाती है यह हम सभी फौजी भाईयों को पता है।



फौजी अनिल कश्यप ने कहा हम प्रधानमंत्री से सिर्फ यही चाहते हैं कि अभी मौका है कानून व्यवस्था बनाकर धारा 370 हटाए और फौज को छूट दे।



फौजी टीकाराम कश्यप ने कहा बड़ा अजीब लगता है, जब रोडवेज वाले कभी अस्पताल वालों तो कभी कोई ,सब अपना वेतन बढ़ाने जैसी मांगों को लेकर धरने पर बैठ जाते हैं।समय आ गया है कि अब हमारे हक के लिए जनता आवाज़ उठाएं।



हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने कहा कि मुझे गर्व है अपने भारतीय वीर जवानों पर जो अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात सीमा पर डटे रहते हैं हम सबकी व देश की रक्षा करते हैं मैं उन सभी वीर जवानों को सेल्यूट करता हूं।

कैलाश नाथ राना ने कहा की पुलवामा की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है आतंकियों को सबक सिखाने के लिए देशवासी प्रदर्शन कर रहे हैं अब आतंकवाद और देश विरोधी तत्वों का जड़ से खत्म करना होगा हमारे भारत सरकार को।




फौजी इमरान अहमद ने कहा की पुलवामा की घटना को लेकर पूरा देश आज जाति धर्म से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़ा है इस देश ने कभी गुलामी स्वीकार नहीं की,।



समाजसेवी सूर्य लाल उर्फ कल्लू ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के मेजर डी एस ढोडियाल, हेड कांस्टेबल सेवाराम सिपाही अजय कुमार और हरि सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई।




घनश्याम चौरसिया ने कहां आतंकवाद को लेकर देश में पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है यह हर जनप्रतिनिधि की आंखों को खोलने वाला है अपने स्वार्थ के लिए अगर तुष्टीकरण को बढ़ावा देंगे तो यह आक्रोश में ले डूबेगा।



*आपका साथ न्यूज के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

106 views0 comments

Comments


bottom of page