top of page
© Copyright

युवा नेता गोलू रायनी की अगुवाई में सैकड़ो युवाओ के साथ मे कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान का पुतलाफूंका




पाकिस्तानी आतंकवादियों की नापाक हरकत की वजह से एक आई० ई० डी० विस्फोट में शहीद हुए 39 भारतीय सी० आर० पी० एफ० जवानों की शहादत के विरोध में सपा छात्रसभा विधानसभा अध्यक्ष गोलू रायनी की अगुवाई में और ऑल इंडिया पसमांदा मुस5 समाज के जिला अध्यक्ष मुस्ताक रायनी मटरू भाईजान के मार्गदर्शन में एवं , हाफिज उबैद , हाफिज सुहैब, ,हाफिज आज़म , हाफिज ज़ैद, हाफिज इश्तियाक , फहीम मंसूरी दिनेश शुक्ला, उस्मान मंसूरी , फ़ुजैल मंसूरी मैनेजर, आसिफ खान , उबैद रायनी , ज़ैद हाशमी , रेहान कुरेशी , आसिफ रायनी , तुफैल मंसूरी , गुफरान कुरेशी, फ़ैज़ रायनी , पंकज सैनी , सद्दाम कुरेशी, शाहनवाज़ खान , कैफ रायनी, विक्की गुप्ता , सुल्तान कुरेशी , हसनैन मंसूरी , अफ्फान मंसूरी , राजू मंसूरी , बब्बू शर्मा, भानु बाजपेई, आर्यन सोनी , मुकेश सोनी , शिबू रायनी , अरसद अंसारी, तंजीम कुरेशी, शुभम यादव, आन यादव, अमन सलमानी , अतीक मंसूरी ,शमशाद कुरेशी , रिज़वान , आलम कुरेशी , इसरार शाह, गुड्डू काका, राहुल निर्मल , अर्सलन हाशमी ,सुफियान उस्ताद , अदनान मंसूरी ,कलीम मंसूर, फ़हद मंसूरी , सैफ सलमानी , मुशीर स्टूडियो ,पप्पू मंसूरी मोबाइल वाले , रेहान अंसारी , अदनान अंसारी, खुर्शीद हाशमी आदि सैकड़ों युवाओं ने बाजार से कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रध्धांजलि दी गई और थुलेंडी चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूँक कर इस कायराना हरकत की पुरजोर निंदा की गई !



Comments


bottom of page