पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध एवं अपराधियो मादक पदार्थ के तस्करी/ विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रा0) श्री रवीन्द्र सिंह व पुलिस उपाधीक्षक महोदय श्री अरुण चन्द्र के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.02.19 को संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओ की चेकिंग के दौरान रूपईडीहा चौराहे रेलवे स्टेशन रोड के पास से अभियुक्त शोभित मौर्या उर्फ बब्लू पुत्र राम कुमार मौर्या निवासी चन्दूरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के पास से 2 किलो 700 ग्राम नाजायस गांजा के साथ समय करीब 12.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं 85/19 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त शोभित मौर्या उर्फ बब्लू उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त-
1शोभित मौर्या उर्फ बब्लू निवासी चन्दूरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी ।
बरामदगीः-
1. 2 किलो 700 ग्राम नाजायज गॉजा
2. 01 अदद मोटर साइकिल स्पेलेन्डर घटना में प्रयुक्त
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 इन्द्रजीत यादव आदर्श थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
2.का0 कमलेश यादव आदर्श थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
3.का0 अशोक कुमार यादव आदर्श थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच*
Comentarios