आपका साथ न्यूज
कोंच(जालौन)-पुलवाला में आतंकबादी हमले में शहीद हुए 42 जवानों को श्रधांजलि देने का सिलसिला बराबर जारी है लोगों में आतंकवाद को लेकर आक्रोश है ग्रामीण क्षेत्र तथा नगर के युवाओं तथा स्कूली बच्चों ने भी आतंकबाद को जड़ से खत्म करने का प्रण लेते हुए सोमबार को नगर में कैंडिल मार्च निकाला। सोमबार को नगर की जुझारपुरा सोसायटी से नगर के युवाओं सोसायटी के अध्यक्ष गौरी शंकर चबोर तथा विकास पटेल के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाल कर भारत माँ तथा वन्देमातरम के नारों के साथ अश्रुपूर्ण श्रधांजलि दी शहीदों की शहादत जाया न जाने देंने के लिए सरकार से जल्द पाकिस्तान को जबान देने को कहकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए वही एबेनेज़र पब्लिक स्कूल के बच्चे हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर भारत माँ के जयकारा लगाते हुए नगर में निकले राष्ट्रभक्ति के जोश में भरे हुए स्कूली बच्चों ने जगह जगह आतंकवाद के बिरुद्ध नारे लगाकर बन्दे मातरम का तराना गाया विधालय की प्रधानाचार्या के जी ग्रेसी के नेतृत्व में कतारबद्ध होकर अनुशासित रूप में चल रही सैकड़ो बच्चो की आँखे जवानों की शहादत पर नम थी यह बच्चें एबेनेज़र पब्लिक स्कूल से चलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भारत माता मंदिर पर पहुचे इस इस दौरान प्रबन्धक ए एक्स जोसफ़ प्रदीप गुप्ता मृदुल दुबे राजीब पटेल इमलौरी मृदुल दुबे राजा बाबू पटेल महेंद्र सोनी अनिल अग्रबाल राज गुर्जर नरेन्द्र विश्वकर्मा दीपक तिवारी बेटू गर्ग अमित राठौर आदि मौजूद।
Comments