top of page
© Copyright

अर्जुनपुर रामगंगा नदी पर पक्का पुल बनवाने के 22 को प्रदर्शन पुल नहीं तो वोट नहीं।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



हरदोई--हरपालपुर अर्जुनपुर रामगंगा नदी पर पक्का पुल निर्माण के लिए समाज सेवी संस्था व अमर ज्योति एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा वोट बहिष्कार किया जायेगा।

अमर ज्योति एसोसिएशन के बैनर तले 22 फरवरी को कटियारी क्षेत्र के सैकड़ों हजारो की संख्या में लोग एकत्र होकर तहसील प्रांगण सवायजपुर मे हुंकार भरेंगे । पुल नहीं तो वोट नहीं। क्षेत्रीय लोगों से चुनाव के पहले नेता पुल का मुद्दा उठाते हैं। पुल बनवाने का वादा करते हैं। लेकिन बाद में कोई देखने तक नहीं आता है। लेकिन इस बार जनता ने निर्णय लिया है। कि यदि पुल नहीं बनेगा तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि पुल निर्माण की मांग के लिए कई वर्षों से क्षेत्र की जनता संघर्षरत है और नेताओं के झूठे वादों से पुल नहीं बन पाता है। इस बार आर पार की लड़ाई के लिए पूरा क्षेत्र तैयार है।

इसीलिए अब वक्त आ गया है कि अर्जुनपुर पुल को लेकर 22 फ़रबरी को तहसील सवाजपुर में एतिहासिक प्रदर्शन किया जाए जिसमें यदि सरकार द्वारा पुल निर्माण की किसी ओपचरिकता को पूरा किया गया हो तो वो उस क्रियाकलाप को सार्वजनिक करे नही तो इसी दिन सभी लोग सरकार की जेलें भरने का काम भी तहसील सवाजपुर से शुरु करेंगें यही क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ मेरा भी मानना है इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों से अपील की सब लोग खुल के इस आंदोलन में भागीदार बने।

जिस पुल के लिए हमारी माताओं बहनो ने गहने तक त्याग दिए हो अपना श्रृंगार तप पर लगा दिया है वचन बद्ध हों फिर भी सभी सरकारें सोती रही इस पुल निर्माण के विषय में क्षेत्रीय सियासी घमासान सिर्फ फरेबी वादे करता रहा इस बार सड़क से लेकर जेल भरो तक की रणनीत है अगर आचार संहिता लगने से पहले कोई ठोस कदम सरकार के द्वारा ना की गई तो हम लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को मुंह तोड़ जबाव देगें।

अब संघर्ष ज़रूरी है समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध अर्जुनपुर पुल के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार हो जाओ 22 फ़रबरी को तहसील सवाजपुर में 11 बजे एकत्र होकर प्रसासन तक अपनी बात पहुँचाए जनहित मे संघर्ष ज़रूरी है यह मेरा या संगठन का या राजवर्धन सिंह राजू का व्यक्तिगत लाभ विरोध मुद्दा नही है बल्कि उस सभी कटियारी की भोली भाली जनता की बात मुद्दा है जिसे जनप्रतिनिधियो ने हमेशा हर बार ठगा है हर बार धोखा दिया है विगत कई दिनो से इस आंदोलन की अगुवाई कर बागडोर सम्भालने का काम हमारे बड़े भाई राजवर्धन सिंह राजू दादा कर रहे हैं कटियारी की जनता से मिलकर उन्हें 22 फरवरी के लिए तैयार कर रहे है ।


रिपार्ट राजपाल सिंह हरदोई

23 views0 comments

Comments


bottom of page