top of page
© Copyright

आतंकवाद को जवाब देने की नरेंद्र मोदी जितनी इच्छाशक्ति दुनिया के किसी नेता में नहीं अमित शाह

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के शक्ति सम्मेलन केंद्र को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फिर दोहराया कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत का उचित जवाब सेना द्वारा दिया जाएगा। शाह ने इस दौरान कहा कि आतंकवाद को जवाब देने की जितनी राजनीतिक इच्छाशक्ति नरेंद्र मोदी में है उतनी दुनिया के किसी राजनेता में नहीं है।


उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मजबूत नीति के साथ आतंकवाद को जवाब देने की शुरुआत की है और इसमें उसे सफलता भी मिली है। शाह ने कहा कि सारा देश पुलवामा में शहीद हुए 45 जवानों के परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। बीजेपी की मोदी सरकार इनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी।


सेना के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए शाह ने बताया कि बीजेपी ने सेना को मजबूत और आधुनिक बनाने तथा जवानों को हथियार देने जैसे अच्छे कामों की शुरुआत की है। राजस्थान के हालिया चुनाव में बीजेपी की हार पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी न कभी पराजय से निराश होती है और न ही जीत का अहंकार रखती है। हम सेवा भाव से कार्य करने वाले दल हैं।


*आपका साथ न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश*✍🏼✍🏼

12 views0 comments

Comments


bottom of page