top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

**भागीदारी आंदोलन मंच और सुभासपा ने बुलन्द की अपनी आवाज-**




उत्तर प्रदेश-(जौनपुर)-

** *गिरते हुए आँसुयो की लकीर बन गयी, हमने सोचा भी नही था कि ऐसी तसवीर बन गयी, हमने तो रेत पे आगुलिया फ़िरोयी थी लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा तो हमारी तकदीर बन गयी***


भागीदारी आंदोलन मंच और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने संयुक्त रूप से आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कचहरी प्रागण में अपनी आवाज को बुलंद करते हुऐ दो सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को देने का काम किया इस धरने में शामिल हुए भागीदारी आंदोलन मंच के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति और सुभासपा के जिला कोआर्डिनेटर मोहम्मद गुलाम ने बताया कि हम और हमारी पार्टी ये चाहती है कि अति पिछड़ा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को तत्काल कैबिनेट में स्वकृति कर लागू किया जाए और प्रजापति समाज को सर्वाधिक पिछडे वर्ग में रखा जाए । जब तक सरकार हमारी इन दोनों मांगो को नही मानती है तब तक हम सभी लोगो की ये लड़ाई चलती रहेगी और अगर जरूर पड़ी तो इसको एक बड़े आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा इसके लिए सरकार से आर पार की लड़ाई जारी रहेगी इस सम्बंध में भागीदारी आंदोलन मंच के जिला महासचिव प्रमोद प्रजापति ने कहा कि अगर योगी सरकार हमारी मांगो को पूरा नही करती है तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा क्योंकि अब बहुत ही ज्यादा हो गया है अब हमारा समाज जाग चुका है । इस अवसर पर ब्रमदेव प्रजापति , मोहनलाल प्रजापति(प्रदेश उपाध्यक्ष), महेंद्र प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, कमलेश मौर्या, डॉक्टर राम चन्द्र प्रजापति, बृज भान राजभर , आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्टर- कमलेश मौर्य



41 views0 comments

Comentarios


bottom of page