top of page
© Copyright

सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी मारा गया!

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड और जैश ए मोहम्मद का कमांडर कामरान उर्फ गाज़ी और एक स्थानीय आतंकी हिलाल अहमद ढेर हो गया है।



आतंकवादी जिस इमारत में छिपे हुए थे, सुरक्षाबलों ने उसे उड़ा दिया। अभी शवों की पहचान की जा रही है। खबर है कि अभी भी वहां 5 से 6 आतंकी हो सकते हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ में जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का भतीजा मोहम्मद उमर भी फंसा हुआ है।


*आपका साथ न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश*

19 views0 comments

Comentarios


bottom of page