15 अगस्त 26 जनवरी को परेड में यह सभी अस्त्र-शस्त्र क्या सिर्फ दिखाने के लिए हैं?
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 18, 2019
- 2 min read
रिपोर्ट , प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,
उन्नाव ।पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है हर तरफ आंसुओं का सैलाब है, आतंकवादियों द्वारा किये गए कायराना हमले से शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के क्षत विक्षत शवों को देखकर देश में लोगों का मन आहत है।लोगों के मन में बदले की भावना सुलग रही है। आखिर कब तक इन भेड़ियों से हमारे शेर मारे जाएँगे और हम सिर्फ इनके कृत्यों की निंदा करते रहेंगे ? शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा देश उमड़ पड़ा है,हर मन दुखी है,सभी एक दूसरे से पूछ रहे हैं अब आगे क्या होगा ? बदला कैसे लेंगे? सरकार क्या करेगी ? संख्या में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना,पूरे विश्व में चौथी सबसे ताकतवर भारतीय सेना क्या इस बार भी इस कायराना हमले को भूल जाएगी? मिग, जगुआर ब्रह्मोस मिसाइल, अग्नि, त्रिशूल ,एयरक्राफ्ट बैलेस्टिक मिसाइल,सुखोई वज्र, आर्टिलरी गन, तेजस ,परमाणु बम, 3 लाख करोड़ का रक्षा बजट किस दिन काम आएगा ? जब दुश्मन पाकिस्तान इन सब से डरता ही नहीं है ।
15 अगस्त 26 जनवरी को परेड में यह सभी अस्त्र-शस्त्र क्या सिर्फ दिखाने के लिए हैं? यह सभी अस्त्र-शस्त्र कब गड़गड़ाएंगे? पाकिस्तान कब काँपेगा ?मानो पूरा देश अब यही पूंछ रहा है ।
मेजर योगेंद्र कटियार
सेना में सेवा दे चुके ऊदल फौजी एकेडमी रुझेई के चीफ एडवाइजर मेजर योगेंद्र कटियार से जब इस सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया इस समय पूरा देश एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करे अब और बर्दाश्त न किया जाए। आतंकियों के खिलाफ एक कठोर नीति बनाई जाए और इजराइल की तरह नो टॉलरेंस पालिसी को सख्ती से लागू किया जाए जिससे आतंकवाद को जड़ से खात्मा किया जा सके । एकेडमी के डायरेक्टर ऊदल फौजी ने कहा कश्मीर में सेना पर पत्थर चलाने वालों को तुरंत गोली मारने का आदेश केंद्र सरकार को देना चाहिए इसी से काफी हद तक स्थिति में सुधार आ जाएगा ।
कैप्टन जी एस यादव
एकेडमी के प्राचार्य कैप्टन जी.एस. यादव ने बताया कश्मीर में अलगाववादी संगठनों के आकाओं को सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाएं ओर राज्य से धारा 370 को समाप्त करना चाहिए ।
हवलदार राजेंद्र प्रसाद अवस्थी
मगरायर निवासी हवलदार राजेंद्र प्रसाद अवस्थी ने कहा हमारे देश के जाबांजों की हत्या होती जा रही है सरकार को बयानबाजी न कर उसे चाहिये कि सेना सहित सभी अर्धसैनिक बलों को खुली छूट दे दे हमने सेना में नौकरी के दौरान तीनों युद्धों में अपनी सहभागिता दी है ।आज 84 साल की उम्र में इन हालातों से खून खौल रहा है, अवसर मिले तो आज भी देश के लिए अपने बच्चों का बदला लेने के लिए गोली चलाने को तैयार हूँ ।
हवलदार राधेश्याम सिंह
इन्देमऊ निवासी हवलदार राधेश्याम सिंह ने कहा पाकिस्तान को उखाड़ के फेंक देना चाहिए इसको ऐसा जवाब देना चाहिए जिससे दोबारा यह ऐसी हरकत न कर सके।
कैप्टन शिवराम सिंह
कैप्टन शिवराम सिंह ने कहा हमारे देश में आक्रोश है सरकार को मौका देना चाहिए सेना को मौका दे दिया गया है।
सूबेदार अवधेश सिंह
सूबेदार अवधेश कुमार सिंह ने कहा हुर्रियत के नेताओं और अलगाववादी संगठनों को कश्मीर के बजाय अन्य प्रदेशों में नजरबंद किया जाए धारा 370 और 35ए को समाप्त किया जाए, जिससे सारी समस्या खत्म हो जाएगी।
Comments