जरवल बहराइच -शनिवार शाम कश्मीर के पूलबमा जिले के अवन्तीपुर मे आतंकी हमले मे मारे गये सीआरपीएफ़ के 42 जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया ।इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आने व सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की माँग की ।
कैंडल मार्च गल्ला मंडी से आरम्भ होकर ,बीच बाजार होते हुये जरवल के अग्रवाल मंदिर में पहुँचा।
जहाँ पर लोगों ने मोमबत्तियां लगा कर वीर जवानो को याद किया ।व दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।कैंडल मार्च के दौरान लोगों के पाकिस्तान मुर्दाबाद ,हिन्दुस्तान जिन्दाबाद ,इंकलाब जिन्दाबाद ,बन्दे मातरम ,भारत माता की जय ,पाकिस्तान होश मे आओ ,शाहिदो तुम्हारा यह बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान आदि नारे लगाये व भारत सरकार से पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग ने कहा कि अब पाकिस्तान व आतंकियों का सफाया तय है । पाकिस्तान भारत को कमजोर समझने की गलती न करे ।हमारे सब्र की प्रतीक्षा न करे । मुश्किल घड़ी मे पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है ।हमें सरकार पर पूरा भरोसा है ।आतंकियों ने मंसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नही होने दिया जायेगा । लोगों के चेहरे पर ग़म औऱ गुस्से के भाव थे ।सभी आँखे नम थी ।जुलूस मे कृष्ण मुरारी अग्रवाल, प्रमोद कुमार यज्ञसैनी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी),संतोष कुमार श्रीवास्तव,हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना, अनूप सिंह,अभिजीत गुप्ता, पंकज गुप्ता, विजय सर्राफ,राजेश सर्राफ,मनीष कुमार, सुनील कुमार ,त्रिवेणी प्रसाद, लवकुश, विजय,सुरेंद्र,रमेश चंद्र ,राजा बाबू श्री ओम जयसवाल सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच*
Comments