नवागत जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने कोषागार पहुँच संभाला कार्यभार
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 17, 2019
- 1 min read
बहराइच । भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी शम्भू कुमार ने जनपद के जिलाधिकारी के रूप में कोषागार पहुँचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभाग ग्रहण करने के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने जनपद के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा जनपद में शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व शम्भू कुमार बतौर जिलाधिकारी कुशीनगर व प्रतापगढ़ में तैनात रहे । शासन द्वारा दो दिन पूर्व किये गए तबादलों में उन्हें बहराइच का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है ।। आपका साथ न्यूज के साथ कैलाश नाथ राना (ब्योरों चीफ)बहराइच
Comentarios