aks
- aapkasaathhelplinefoundation
- Dec 24, 2018
- 1 min read
जनता को केंद्र की योजना से जोड़ा
राजौरी (दिनेश ठाकुर)जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के तहसील खवास के गांव बधाल में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'आयुष्मान जन आरोग्य योजना' का कैंप शुरु करवाया। इस कैम्प मैं सेंकडो लोगो ने अपने गोल्डन कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया ।
इस कैम्प में श्री एडवोकेट गुरदेव सिंह ठाकुर स्टेट सेक्रेटरी अबेम परबारी राजौरी पूंछ बाजपा युबा ने स्थानीय निवासियों को इस योजना का लाभ उठाने की जानकारी दी और कहा कि भर चढ़कर इस योजन का लाभ ले। ज्ञात रहे श्री ठाकुर हमेशा निवासियों को सरकार दुवारा चाल्लाये जाने वाली जोजनाओँ के उपलक्ष्य में अवगत करते हैं सभी ने मोदी सरकार द्वारा चलाई गई इस स्कीम की बहुत सरहाना की ।
コメント