शिक्षामित्र एव अनुदेशक अपना मानदेय गोवंश के कल्याण एवं पोषण हेतु दान देने पर क्या सहमति देगे।
अलीगढ़ : गोवंश के कल्याण एवं पोषण हेतु समस्त अध्यापक / अध्यापिकाओं / अनुदेशक / शिक्षामित्रों आदि के एक दिन के वेतन की स्वैच्छिक कटौती हेतु सहमति पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ ने आदेश जारी किया। शिक्षामित्र/अनुदेशक योगी सरकार से अपने मानदेय को बढ़ाने की मांग दो साल से कर रहे सर्व शिक्षा अभियान से नियुक्त अनुदेशकों ने 17 हजार मानदेय के लिए हाईकोर्ट इलाहाबाद में रिट दाखिल की सर्व शिक्षा अभियान से नियुक्त शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षित वेतनमान एव स्थाई करने की मांग करते हुए रिट दाखिल की सरकार की तरफ से अभी तक इन केसों पर जबाव दाखिल नही किया गया और हाईकोर्ट से समय बढ़ाने की मांग होती रही है। क्या शिक्षामित्र एव अनुदेशक अपना मानदेय गोवंश के कल्याण एवं पोषण हेतु दान देने पर सहमति देगे।
Comments