top of page
© Copyright

पाकिस्तान मुर्दाबाद-हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा सोनवल बाजार गाजीपुर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



रिपोर्ट - गाजीपुर


ग़ाज़ीपुर। आज सोनवल प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों एवं उनको संरक्षण देने वाले देश पाकिस्तान के विरुद्ध सोनवल बाजार में तिरंगे के साथ भ्रमण करके नारेबाजी की और पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। नौजवानों में देश के गद्दारों और आतंकवादियों के प्रति काफी गुस्सा और रोष था। सबने एक स्वर में कहा देश के जवानों का संहार नहीं सहेगा हिंदुस्तान। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा हर बार आतंकवादी कायराना हमला करके देश के जवानों को निशाना बनाते हैं और उनका संरक्षण पड़ोसी देश पाकिस्तान करता है। बार बार भारत ने पाकिस्तान के गढ़ में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की पर पाकिस्तान और वहां पल रहे आतंकवादियों की स्थिति कुत्ते की पूंछ की तरह है जो कभी सीधी नहीं हो सकती।



इनका जब तक सर्वनाश नहीं होगा तब तक सुधरने वाले नहीं है। हमलोग भारत सरकार से मांग करते हैं कि इनका सफाया श्रीलंका के तर्ज पर लिट्टे की तरह हो। भूतपूर्व सैनिक गुप्तेश्वर सिंह ने कहा ऐ पाकिस्तानी अगर दम है तो सामने से आकर हमला कर पीठ पीछे तो कायर करते हैं, तू हर बार मुंह की खाई है भारतीय सैनिकों ने तुझे धूल चटाई है। फिर भी तू सुधरने का नाम नहीं ले रहा है कहीं ऐसा ना हो कि भारतीय सैनिक आक्रोश में आकर पाकिस्तान को ही विश्व के नक्शे से समाप्त ना कर दें। नौजवान बार बार वीर शहीद अमर रहे, मसूद अजहर मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। और भारत के प्रधानमंत्री पर उम्मीद भी जता रहे थे कि निश्चित रूप से इस घृणित कार्रवाई का बदला जरूर लिया जाएगा। इस मौके आशुतोष अच्छेलाल सोनू अजीत सिंह चंकी अनुज पप्पू रोहित विशाल यादव जसवंत कुशवाहा राम आशीष गुड्डू मयंक भाई सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

58 views0 comments

Comments


bottom of page