गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा मुख्य अतिथि रहे कैसरगंज विधानसभा सयोंजक गौरव वर्मा
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 16, 2019
- 1 min read
कैसरगंज बहराइच
गजाधरपुर मनकामेश्वर मन्दिर की ओर से आयोजित 5दिवसीय महारुद्र यज्ञ व वार्षिकोत्सव मेला शुक्रवार से शुरू हो गया। इस मौके पर भव्य कलशयात्रा निकली। गजाधरपुर मंदिर प्रागण से गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में महिलाएं माथे पर कलश लेकर शामिल हुई।
मनकामेश्वर मंदिर से निकलते हुए यात्रा झिंगरी गायत्री आश्रम मंदिर पर कलश यात्रा पहुंची, जहा झिंगरी नदी में महिलाओं व पुरुषो ने जल भरा मंदिर के पुजारी लाडली प्रसाद वर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ कलशों का शुद्धिकरण किया और से कलशों में जल भरा। कर मनोकामनाए की पूजा अर्चना करवाई श्रद्धालुओ के जयकारों से भक्तों में ऊर्जा का संचार होता रहा। बैंड-बाजे की धुन पर भक्त जयकारे लगाते रहे। महिलाएं पंक्तिबद्ध होकर मा का जयकारा लगा रही थी जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया। कलशयात्रा में प्रबन्धक नान बाबा उर्फ मोरजयध्वज महंत रमाकांत दास मिश्रा मंत्री पुत्र गौरव वर्मा मनोज सिंह कामता मिश्रा, रामु गौड़ गुड्डू गौड़,मूल,रिंकू,जगदीश राधेस्याम,स्याम जी तिरपाठी मुन्ना सिंह,आदि हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए, इसमें सुप्रिसद्ध सन्त महंत व कलाकार शामिल होंगे। वार्षिकोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी फूल-पत्तियों से सजाया गया है। मा के दरबार की विशेष सजावट की गई है। वार्षिकोत्सव पर दूर दराज से आए भक्त के दरबार में अर्जी लगा रहे हैं।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच*
Comments