जरवल बहराइच
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे सीआरपीएफ के वाहन पर पाकिस्तानी समर्थित आतंकवादी संगठन जैस ऐ मोहम्मद ने कायरना आतंकवादी किया , हमले मे 44 हमारे वीर बहादुरो की शहादत को लेकर
सभी लोगों में पाकिस्तान के प्रति काफी रोष देखा गया। तथा सभी शहीद जवानो को श्रद्धांजली दी गई, वही सभी देशभक्तो की तरफ एक ही आवाज सुनाई दे रही थी अब मोदी जी त्वरित पाकिस्तान पर हमला कर बदला ले ।
सौरभ कसौधन ने कहा भारत ने बहुत कुछ खोया है ,परंतु अब नही अब हमे हमले के बदले हमला ,अब पाकिस्तान का अंतिम समय आ गया है। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना, डॉक्टर दीपक गुप्ता, संजय सैनी प्रदीप यादव राजा कसौधन कमाल अहमद शब्बू मंसूरी गोलू सिंह रिंकू पिन्टू आकाश राना सैकड़ों लोग लोगों ने पुतला दहन कर आक्रोश जताया
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच*🇮🇳✍🏼✍🏼
Comments