जरवल बहराइच
आतंकवादी हमले को लेकर युवा बच्चों व् देश प्रेमियों में आक्रोश
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे सीआरपीएफ के वाहन पर पाकिस्तानी समर्थित आतंकवादी संगठन जैस ऐ मोहम्मद ने कायरना आतंकवादी किया , हमले मे 44 हमारे वीर बहादुरो की शहादत को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना के आवास पर बच्चों ने सभी वीर सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। व सभी बच्चों में पाकिस्तान के प्रति काफी रोष देखा गया।
हिंदू युवा वाहिनी जरवल तत्वाधान मे सभी शहीद जवानो को श्रद्धांजली दी गई, वही सभी देशभक्तो की तरफ एक ही आवाज सुनाई दे रही थी अब मोदी जी त्वरित पाकिस्तान पर हमला कर बदला ले ।
हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने कहा भारत ने बहुत कुछ खोया है ,परंतु अब नही अब हमे हमले के बदले हमला ,अब पाकिस्तान का अंतिम समय आ गया है। इस मौके पर वैष्णवी गुप्ता ,आशुतोष राना, वैशाली सिंह, कृष्णा गुप्ता, राजवीर राना, सुफियान अहमद ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच*🇮🇳✍🏼✍🏼
Comentarios