कुछ लोग देश के खिलाफ साजिश रचकर देश को कर रहे हैं चैपट- डा. इन्दु
शाहजहांपुर। डाक्टर अम्बेडकर एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से खिरनीबाग रामलीला मैदान में द्वितीय बहुजन महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. इंदु चैधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को कुछ लोग खत्म करने और आरक्षण को लेकर दूसरी पार्टी बनाने की बात करते हैं। कुछ देशद्रोही संविधान की प्रतियां जलाने का काम करते हैं लेकिन हमारा समाज चुपचाप सहन कर रहा है। आज संविधान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के कुछ लोगों ने देखा कि पिछड़ी जाति के लोग भी अब डाक्टर अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मना रहे हैं। तो वो लोग साजिश के तहत हिन्दू मुस्लिम करने लगे। उन्होंने कहा कि काशीराम ने कहा था कि जनसंख्या के आधार पर लोगों को आरक्षण मिलना चाहिंए। काशीराम ने नारा दिया था, कि मंडल कमीशन लागू करो, वरना कुर्सी खली करो। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के लिए जीवनभर संघर्ष किया। संघर्ष की बदौलत हमारे समाज में सांसद, विधायक, डीएम, एसपी, इंजीनियर, प्रोफेसर, मास्टर, जज बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटी संजलि को न्याय दिलाने को समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाएं, बहनों यदि पति हेलमेट लगाएगा तो जान बचेगी, करवा चैथ से नहीं। उन्होंने कहा कि टीवी पर सास बहु और साजिश कार्यक्रम आता है। जिसमें सास और बहु एक दूसरे के प्रति साजिश रचते हैं। उस साजिश में घर चैपट होता है। लेकिन यहां कुछ लोग देश के खिलाफ साजिश रचकर देश को चैपट कर रहे हैं। वो लोग हिन्दू मुस्लिम करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित बनों, संगठित रहो। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सैयद कंबर जफर, अब्बास रिजवी, सियाराम दिनकर, मुकेश गौरव, रामकुमार गौतम, डा. एम पी सिंह, डॉ नवनीत यादव, जगदीश प्रसाद, अरुण कठेरिया, राकेश कुमार, भगवान शरण, अमित वाल्मीकि, राम सागर यादव, अनिल वर्मा, विनोद कुमार, अजय वर्मा, बृजेश वर्मा, डॉ राजेश कुमार, जगदीश चंद्र, अरविन्द टाइगर ओमप्रकाश आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सम्मेलन से पूर्व भगवान बुद्ध व डॉ. आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर किया।
Comments