जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रंद्धांजलि समाजवादी पार्टी बछरावां द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर करके शहीदो को श्रंद्धांजलि दी गयी।
और पाकिस्तान का पुतला फूंक कर इस कायराना हरकत की पुरजोर निदा की गई! जिसमे बछरावां चेयरमैन रामजी खटीक समाज जिलाध्यक्ष सनी सोनकर एडवोकेट प्रमोद चौधरी सकील मंसूरी सभासद सपा छात्रसभा अध्यक्ष गोलू रायनी, एडवोकेट हेमंत कुशवाहा,रामकिशोर सभासद, नवनीत कुमार एजाज कुरेशी शुभम यादव मुबीन मंसूरी कलीम मंसूरी जैद हाशमी मनमोहन मौर्य सपा छात्रसभा टीम सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comentarios