top of page
© Copyright

शहीदों को दी गयी श्रधांजलि फखरपुर बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



आज देर शाम गजधरपुर चौराहे पर स्थानीय निवासियों एवं अध्यापको दुकान दारो द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर पांच मिनट का मौन रख कर शहीदों को भाव भीनी श्रधांजलि अर्पित की गई।

जानकारी के मुताविक आज देर शाम को पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों की याद में थाना छेत्र फखरपुर के गजाधरपुर चौराहे पर स्थित दुकानदारों अध्यापकों सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया जिसकी सुरवात चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगड़ से कर के पूरे चौराहे पर की गई उसके बाद पुनः मन्दिर प्रांगड़ में आकर पांच मिनट का मौन रख कर शहीदों को भाव भीनी श्रधांजलि अर्पित की गई इस कार्यक्रम में आरजू शर्मा ,कौसल शर्मा,शंकर मिश्र, ,गुड्डू गौर ,जय सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता,बिसाल शुक्ल,अखिलेश वर्मा,सहित सैकड़ो लोग व छोटे छोटे बच्चे मौजूद रहे।


आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच ✍🏼✍🏼



12 views0 comments

Yorumlar


bottom of page