top of page
© Copyright

क्षेत्रीय मंत्री बब्लू खान के नेतृत्व में देवकाली बाईपास अयोध्या पर सैकड़ों लोगों ने पुतला फूंका

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

ख़बर---

अयोध्या----



जम्मू कश्मीर के पुलवामा हाइवे पर crpf जवानों के ऊपर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित जो हमला हुआ उसको लेकर भारतीय मुसलमान काफ़ी अक्रोशित हैं।



जिसके विरोध में श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण की मुहिम चलाने वाले एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री बब्लू खान के नेतृत्व में देवकाली बाईपास अयोध्या पर सैकड़ों राष्ट्र भक्त हिन्दू मुस्लिम भाईयों के साथ आतंकवादी अजहरमसूद एवं पाकिस्तान के प्रधान मंत्री आतंकवाद के संरक्षक इमरान खान का पुतला फूँका और साथ में यह कहा की पाकिस्तान अब सुधर जाओ, क्यूँकी अब हिंदुस्तान का मुस्लिम पाकिस्तान के आतंकी कार्यों को बर्दाश्त नहीं करेगा और साथ ही साथ यह भी कहा की देश की पूर्व सरकारें आतंकवादियों को जिस तरह पनाह और संरक्षण देती रही है उसका दंश आज हमारे देश के सैनिक एवं आम जनता झेल रही है। शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पीड़ित परिवारों को कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए दुआ की गई। ऊपर वाले शहीद आत्मा को शांति प्रदान करे।



इस मौक़े पर नेमत उल्लाह ,ख़ालिद अहमद ,सालिम खान ग़ुड्डु खान ,मोo मेंहदी ,साजिद खान ,नफ़ीस खान ,फ़िरोज़ अहमद ,रईस खान अदनान खान ,शरद यादव ,सूर्या यादव ,कनिक यादव ,मन्नु यादव ,अमित आर्या ,प्रिंस सिंह ,अब्दुल तहिर ,अंकित यादव ,अंगऊ यादव ,राम दयाल मौर्य आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट - रोहित मौर्य , बहराईच



10 views0 comments

Comments


bottom of page