top of page
© Copyright

बेसिक शिक्षामन्त्री अनुपमा जायसवाल ने शहीद विजय कुमार मौर्य के शहीद परिवार को 25 लाख का चेक दिया।

प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने देवरिया के शहीद सैनिक विजय कुमार मोर्य की आवास पहुंचकर दी संवेदना



प्रदेश की बेसिक शिक्षा मन्त्री अनुपमा जायसवाल ने देवरिया के शहीद सैनिक विजय कुमार मौर्य के आवास पहुंच परिजनों से मिलकर सम्वेदना प्रकट की और सरकार की तरफ से 05 लाख रूपये की चेक शहीद सैनिक के पिता को और 20 लाख रूपये की चेक शहीद की विधवा को सौंपी।



अनुपमा जायसवाल ने परिवार के सदस्यों से भेंट के दौरान शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दिलाय जाने और बच्चे की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्च सरकार की ओर से उठाय जाने का भरोसा दिया। बेसिक शिक्षा मन्त्री ने देवरिया जनपद के ग्राम जयदेव छपिया निवासी शहीद विजय कुमार मौर्य के नाम पर मार्ग का निर्माण भी कराय जाने की भी घोषणा की।


*आपका साथ न्यूज़ उत्तर प्रदेश ब्यूरो*

Comments


bottom of page