top of page
© Copyright

डीएसओ ने पात्र गरीबों को बांटे राशन कार्ड (जरवल बहराइच)

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




जरवल ( बहराइच ) जरवल विकास खंड के दर्जनभर गांवों में डीएसओ ने पात्र गरीबों को राशन कार्ड वितरित किया, तथा कोटेदारों को गरीबों के साथ सद व्यवहार करने की चेतावनी दी। जरवल विकासखंड के बीबीपुर, परसा,धंवरिया, धनसरी, रुदाईन,बरौलिया सहित कई ग्राम पंचायतों में जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने पात्र गरीबों को राशन कार्ड वितरित किया।

कुमार ने कहा कि गरीबों के खाद्यान्न का वितरण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश, शिवकुमारी कोटेदार बरवलिया,सुभाष वर्मा, राजेंद्र कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, राम लखन उपस्थित रहे।


आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच✍🏼✍🏼

15 views0 comments

Comments


bottom of page