top of page
© Copyright

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आगामी 15 फरवरी से 5 मार्च तक विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन




बहराइच- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आगामी 15 फरवरी से 5 मार्च तक विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस दौरान जन समुदाय के मध्य परिवार कल्याण कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियां भी की जाएगी।

कार्यक्रम के नोडल अफसर और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी के बांदिल ने बताया कि इस पखवाड़े में जनपद के बीसीपीएम, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी गांव-गांव में दंपतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन की योजना और उसके लाभ के बारे में जानकारी देंगी।

इस दौरान इस दंपतियों का रजिस्ट्रेशन करते हुए लाभार्थियों को इच्छित परिवार नियोजन सेवाएं विशेषकर पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी एवं अन्य परिवार नियोजन विधियों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नसबंदी कराने वाले पुरूष और महिला लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह आर्थिक लाभ उनके खाते में सीधे विभाग के द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा जिसके लिए लाभार्थी को अपना आधार और पासबुक की छायाप्रति देनी होगी। इसके अलावा महिला प्रसव के पश्चात कॉपर टी लगाने पर 300 रुपये और अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर 100 रुपये का लाभ लाभार्थी को दिया जाएगा। इसके अलावा आगामी 21 फरवरी को जिला चिकित्सालय में पुरुष नसबंदी शिविर लगाया जाएगा। परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगी।


*आपका साथ न्यूज के साथ कैलाश नाथ राना (चीफ ब्यूरो बहराइच)*

Comments


bottom of page