top of page
© Copyright

जलालाबाद के अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्राम उईला थाथरमई निवासी एक ग्रामीण जबाहर की मौत हुई

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


शाहजहाँपुर की तहसील जलालाबाद के अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्राम उईला थाथरमई निवासी एक ग्रामीण जबाहर पुत्र प्रसादी की दर्दनाक मृत्यु हो गयी यह घटना दिनांक 14 फ़रवरी 2019 को दिन में 12:45 के लगभग की है। ग्राम उईला थाथरमई निवासी मुनेन्द्र सिंह कुशवाहा ने इस घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी है मृतक बहुत ही गरीब व्यक्ति था गांव में झोपड़ी डाल कर रहता है।

18 views0 comments

Comments


bottom of page