बहराइच 14 फरवरी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने नगर के समस्त गो-पालकों से अपील की है कि गायों का दूध दुहने के पश्चात गायों तथा बछड़ों को कदापि छुट्टा न छोड़े। श्री कुमार ने बताया कि लोगों के ऐसा करने से प्रायः सड़को पर अतिक्रमण होने से यातायात प्रभावित होता है। उन्होंने सभी पशुपालकों को सुझाव दिया है कि अपने-अपने जानवरों को बांध कर रखें। अन्यथा की स्थिति में यदि छुट्टा जानवर सड़कों पर घूमते दिखायी देते हैं तो जानवरों को पकड़वाकर गोवंश आश्रय स्थलों में बन्द करा दिया जायेगा तथा पशुपालकों से नियमानुसार जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (चीफ ब्यूरो बहराइच)*✍🏼✍🏼
Comments