top of page
© Copyright

जम्मू-कश्मीर: CRPF पर आतंकी हमला,8 जवान शहीद, 12 जवान घायल

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की गाड़ी पर आतंकी हमला होने की सूचना मिली है. इस हमले में आठ जवानों के शहीद होने की दुःखद ख़बर है.आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. CRPF के 12 जवान घायल हुए हैं.



जानकारी के मुताबिक हमला IED धमाके के बाद किया गया है. ब्लास्ट के बाद CRPF की गाड़ी पर फायरिंग किए जाने की भी सूचना मिली है.बताया जाता है कि हाइवे पर खड़ी कार में IED प्लांट किया गया था.

*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना*✍🏼✍🏼

58 views0 comments

Comments


bottom of page