पुलिस अधीक्षक बहराइच की उपस्थिति में विशेष किशोर पुलिस इकाई व जनपद के सभी थानों पर तैनात बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई।
पुलिस अधीक्षक बहराइच की उपस्थिति में विशेष किशोर पुलिस इकाई व जनपद के सभी थानों पर तैनात बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई।
इस कार्यशाला में डॉ0 राम मनोहर लोहिया विश्वविद्द्यालय से स्मृती जी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015, यूनिसेफ के मंडलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन अनिल यादव द्वारा बाल संरक्षण एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी द्वारा बाल श्रम प्रतिबंधन एवं विनियमन अधिनियम 2016 तथा तकनीकी रिसोर्स पर्सन सत्येन्द्र पांडेय द्वारा पेंसिल पोर्टल व नया सवेरा योजना आदि विषयों पर चर्चा की गई।
*आपका साथ न्यूज के साथ कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट*
Comments