आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
लखनऊ देश के उत्तर पश्चिम में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से गुरुवार को मौसम बदलने का पूर्वानुमान है । मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के दिन में दो से तीन बार बारिश हो सकती है । इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओले भी गिरने की संभावना है ।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटे कई स्थानों पर बारिश होगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बिजली कड़कने के साथ ओले गिर सकते हैं। इसके बाद शनिवार को भी बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है । वहीं, बुधवार को दिन में तापमान एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया । यह 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत महसूस हुई । रात का तापमान अभी भी गोते खा रहा है । न्यूनतम तापमान 9.9 रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था । गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट*✍🏼✍🏼
Comments