बहराइच जिला के फखरपुर थाना क्षेत्र में एक दरिंदे ने बनाया एक मासूम बच्ची को हवस का शिकार
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 14, 2019
- 1 min read
फखरपुर कस्बे में एक शादी समारोह में 5 वर्षीय लड़की को फहीम पुत्र उत्पन्न ने अपने हवस का शिकार बनाने के लिए शादी समारोह से उठा ले गया लगभग नौ से 10 के बीच और लड़की की बड़ी ही खोजबीन की गई जिससे कुछ शादी में आए हुए मेहमानों ने बताया कि इस जगह पर एक आदमी सफेद कपड़ा पहने हुए खड़ा हुआ था।
जिसका नाम नहीं जानते अगर जानते हैं और अभी छोटी बच्चियों से खेल रहा था वह मेरे परिवार से नहीं है शायद वही ले गया है और इसी सके बहाने बराती पर मोहल्ले वासी और पुलिस के सहयोग से उसके घर में जाकर पूछताछ की गई और देखा गया सी लड़की के साथ दरिंदगी करता हुआ फहीम पुत्र उत्तम को अपनी निगाहों से सभी ने देखा सभी ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया लगभग 1:30 बजे रात की यह घटना है लड़की के जिस्म पर काफी चोटें पाई गई और लड़की लगभग 5 घंटे तक उसने ना रोया ना बोला इतनी डरी हुई लड़की को देखकर आदमियों में काफी गम देखने को मिला वह मोहल्ले वासियों का कहना है फहीम पुत्र पुत्तन को फांसी की सजा होनी चाहिए
*आपका साथ न्यूज़ ब्यूरों उत्तर प्रदेश*
Comments