top of page
© Copyright

फरार चला रहा एक अभियुक्त गिरफ्तार कैसरगंज

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर के निर्देशन व नेतृत्व में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर व टी0पी0द्विवेदी क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना कैसरगंज के निर्देशन व अपराध निरीक्षक जय प्रकाश पाठक के नेतृत्व मे उ0नि0 रामशरन यादव मय हमराह टीम के दिनांक 13.02.2019को देखभाल क्षेत्र व तालाश वांछित व वारण्टी मे मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना पर वहदग्राम बढौली पेट्रोल पम्प के पास से मु0अ0सं0 72/19 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त ननकू पुत्र गुल्ले निवासी ग्राम गौसपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को समय 13.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त ननकू पुत्र गुल्ले उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1- ननकू पुत्र गुल्ले नि0 गौसपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच ।

गिरफ्तारी टीम

1-उ0नि0रामशरन यादव थाना कैसरगंज बहराइच ।

2-का0 ओंकार विश्वकर्मा थाना कैसरगंज बहराइच ।


*आपका साथ न्यूज के साथ कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट*

39 views0 comments

Commentaires


bottom of page