आज रात तक किसानों की खतौनी में आधार संख्या एवं खातासंख्या को फीड किया जाये-जिलाधिकारी हरदोई
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 12, 2019
- 1 min read
हरदोई--तहसील सदर में किसान सम्मान निधि डाटा फीडिंग कार्य का निरीक्षण आज जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया तथा डाटा फीड कर रहे डाटा आपरेटरों एवं काननूगों को निर्देश दिये कि आज रात तक समस्त किसानों की आधार संख्या, खाता संख्या एवं घोषणा को उनकी खतौनी में फीड कर दिया जाये और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि किसानों की खतौनियों में 12 आपरेटरों के माध्यम से डाटा फीडिंग कराई जा रही है। उन्होने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि देर रात तक समस्त किसानों का डाटा उनकी खतौनी में फीड करा दिया जायेगा।
रिपार्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments