top of page
© Copyright

विराट नगर अहमदाबाद में कुशवाहा समाज गुजरात की तरह से पांच सामूहिक शादियों का आयोजन किया गया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


गुजरात : कुशवाहा समाज के अध्यक्ष श्री रामसिह कुशवाहा ने विराट नगर अहमदाबाद में कुशवाहा समाज संस्था की तरह से पांच सामूहिक शादियों का आयोजन किया गया कुशवाहा समाज के लोगो ने इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।



आपका साथ हेल्पलाइन वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक / संस्थापक श्री बालकदास कुशवाहा जी ने संस्था की तरह से सामूहिक शादी कार्यक्रम में पांच हजार पांच सौ रूपये का सहयोग प्रदान किया। और नव जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया। कुशवाहा समाज अहमदाबाद गुजरात के अध्यक्ष श्री रामसिंह कुशवाहा जी ने आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के संस्थापक श्री बालकदास कुशवाहा जी को उपहार स्वरूप शाल भेंटकर सम्मानित किया। और सामूहिक शादी में दान देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

16 views0 comments

Comments


bottom of page