बहराइच – मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के जरही रोड स्थित एक मकान में मुखबिर की सूचना पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती के नेतृत्व में, तहसीलदार मिहींपुरवा केशवराम, पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार गौड़, कानूनगो सगीर अहमद सहित राजस्व टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में मिट्टी का तेल, डीजल बनाने का केमिकल, छोटे-बड़े गैस सिलेंडर सहित काफी सामान बरामद किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोमवार की दोपहर मिहींपुरवा कस्बे के छोटी बाजार निवासी नाकछेद सोनी पुत्र राम लखन के घर राही रोड स्थित बंद पड़े खंण्डहर मकान में टीम द्वारा छापेमारी की गई। जहां ताला तोड़कर अंदर घुसे राजस्व टीम को 11 खाली ड्रम, 5 मिट्टी के तेल से भरे ड्रम, 6 प्लास्टिक खाली गैलन, 1 प्लास्टिक गैलन मिट्टी तेल भरा, दो तेल मापक यंत्र, लगभग 75 बोरी खाद तथा लगभग एक दर्जन छोटे भरे व खाली गैस सिलेंडर बाद में बरामद किया। लेकिन मौके पर अवैध कारोबार में संलिप्त कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया। पहले स्थान से लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित लालू मौर्या के मकान में भी राजस्व टीम ने छापेमारी की जहां राजस्व टीम को 1ड्रम मिट्टी का तेल, 3 खाली ड्रम, 6 खाली प्लास्टिक गैलन, प्लास्टिक बाल्टी कुर्सी टायर सहित तेल मापक यंत्र बरामद हुआ। मकान मालिक नकछेद सोनी ने बताया कि लगभग 4 माह पहले आजमगढ़ जिले के निवासी वीरेंद्र गुप्ता से मिहींपुरवा कस्बे निवासी एक स्थानीय युवक ने अपनी गारंटी पर मकान किराए पर देने के संबंध में मुलाकात कराई थी। मकान किराए पर लेते समय वीरेंद्र गुप्ता द्वारा खाली रख्खे जाने की बात कही गई थी। उक्त कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा की प्रकाश भारती ने बताया कि कस्बे में मिट्टी के तेल में केमिकल मिलाकर अवैध रूप से डीजल बनाए जाने संबंधी सुचना पर मुखबिर की निशानदेही पर उक्त स्थानों पर टीम के साथ छापेमारी की गई है। जहां मिट्टी के तेल केमिकल उर्वरक गैस सिलेंडर सहित भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद हुई है। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार कोउक्त मकान व सामग्री को सील कर आगे की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिए गए हैं।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाशनाथ राना की रिपोर्ट*✍🏼✍🏼
Comments