top of page
© Copyright

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने अबोहर को रहने लायक बनाने का भरोसा जनता को दिया था

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

अबोहर से धर्मवीर शर्मा की रिपोर्ट



अबोहर। पंजाब में कांग्रेस की सरकार के गठन के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने अबोहर को रहने लायक बनाने का भरोसा जनता को दिया था और उसकी वजह से अबोहर शहर में ही नहीं अलबत्ता गांवों में भी लगातार विकास के काम जारी है।



हालांकि बाहरी तौर पर अभी किये जा रहे कार्यों का चेहरा मोहरा सामने नही आया है लेकिन शहर में जिस गति से काम हो रहे हैं,



उससे लगता है कि आने वाले दो तीन महीने में काफी कुछ बदलाव आएगा। शहर में सरकारी कालेज की स्थापना का सपना भी इसी सैशन से पूरा हो जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौ सुनील जाखड़ की विरासत संभाल रहे चौ. संदीप जाखड़ से करते हैं विकास के मुद्दों पर बातचीत



8 views0 comments

Comments


bottom of page