पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने अबोहर को रहने लायक बनाने का भरोसा जनता को दिया था
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 11, 2019
- 1 min read
अबोहर से धर्मवीर शर्मा की रिपोर्ट
अबोहर। पंजाब में कांग्रेस की सरकार के गठन के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने अबोहर को रहने लायक बनाने का भरोसा जनता को दिया था और उसकी वजह से अबोहर शहर में ही नहीं अलबत्ता गांवों में भी लगातार विकास के काम जारी है।
हालांकि बाहरी तौर पर अभी किये जा रहे कार्यों का चेहरा मोहरा सामने नही आया है लेकिन शहर में जिस गति से काम हो रहे हैं,
उससे लगता है कि आने वाले दो तीन महीने में काफी कुछ बदलाव आएगा। शहर में सरकारी कालेज की स्थापना का सपना भी इसी सैशन से पूरा हो जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौ सुनील जाखड़ की विरासत संभाल रहे चौ. संदीप जाखड़ से करते हैं विकास के मुद्दों पर बातचीत
Comments