top of page
© Copyright

पुवायां दबंग नहीं होने दे रहे नाली निर्माण, पानी रुकने के कारण फैली व्याप्त गन्दगी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



पुवायां / शाहजहांपुर


योगी सरकार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अपनी गुंडागर्दी के बलबूते हर कार्य मे बाधा उत्पन्न करने से नहीं चूक रहे हैं । चाहे सरकारी कार्य हो या व्यक्तिगत उन्हें अपनी टांग अड़ाने में बहुत मजा आता है । और सबसे खास बात यह है कि भाजपा सरकार में इनकी शिकायत अगर पुलिस प्रशासन से की जाए तो ये उनकी भी एक नहीं सुनते हैं और अपनी दबंगई के बल पर उन्हें भी कार्य नहीं करने देते हैं ।

ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड पुवायां की ग्राम पंचायत मदारपुर वैवहा का है जहां प्रधान द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण में गाँव के ही कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति बाधा बने हुए हैं । ग्राम प्रधान ने इस सम्बंध में कई बार उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की है मगर फिर भी दबंग नाली निर्माण नहीं होने दे रहे हैं । ग्राम प्रधान बादाम सिंह ने जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की है मगर नाली निर्माण नहीं हो सका है । चूंकि नाली सार्वजनिक है जो ध्रुव सिंह के मकान से तीन क्रास देते हुए गांव के दक्षिण दिशा में तालाब तक ग्राम निधि से प्रस्तावित है । नाली निर्माण मात्र 10 से 12 मीटर तक दबंगों द्वारा रोककर रखा गया है बाकी सम्पूर्ण नाली का निर्माण हो चुका है । यह नाली निर्माण न होने से घरों से आने वाला पानी खड़ंजे व अधूरी नाली में भर रहा है । पानी भरने से अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मगर दबंगों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर नाली निर्माण नहीं होने देंगे। अब ग्राम प्रधान समेत ध्रुव सिंह , अजयपाल सिंह, दृगपाल सिंह, राजपाल सिंह, चरण सिंह, मोहन सिंह व अन्य लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर नाली निर्माण कराने की मांग की है ।


🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बन्डा ( आपका साथ न्यूज़ ) 🖋

126 views0 comments

Comments


bottom of page