ब्रजलाल कुमार कृष्णा
बन्डा - शाहजहाँपुर। विकास खण्ड बन्डा की ग्राम पंचायत हंसापुर से कल सुबह रुद्र महायज्ञ की विशाल कलश यात्रा बाबा चरनदास से बंजारघाट तक निकाली जाएगी । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक संत योगेश्वर जी महाराज यज्ञाचार्य पण्डित प्रमोद शाष्त्री कथावाचक अर्चना मिश्रा व समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे । सात दिवसीय महायज्ञ, रामकथा का भव्य शुभारंभ बाबा चरनदास हंसापुर में किया जाएगा । रामकथा 13 फरवरी से आरम्भ होकर 19 फरवरी तक चलेगी। इस अवसर पर रामकथा का वाचन हरदोई से आईं अर्चना मिश्रा के मुखारविंद से सुनने का मौका मिलेगा । श्री रुद्र महायज्ञ व रामकथा के प्रथम दिन बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए तथा पीताम्बर वस्त्र धारण कर निकाली जाएगी । कलश स्थापना के साथ पुराण स्थापना, वेदी पूजन एवं पुराण महिमा का शुभारंभ होगा । इसके साथ ही दीपमाला झांकी ग्रुप वृन्दावन द्वारा नैमिषारण्य की प्रतिभा द्वारा कथावाचन किया जाएगा । दिनांक 14 फरवरी को मण्डप प्रवेश, देव आवाहन व अरणी मंथन द्वारा अग्निप्रवेश कराया जाएगा । 15 से 17 फरवरी तक निरन्तर पूजा, पाठ हवन व 18 फरवरी को रुद्र अभिषेक तथा 19 फरवरी को सामूहिक विवाह पूर्णाहुति विसर्जन एवं कन्याभोज के साथ भंडरा किया जाएगा । जिसमें कार्यकम के संरक्षक संत योगेश्वर जी महाराज ने क्षेत्रवासियों से कलश यात्रा में शामिल होने की अपील की है ।
Comments