top of page
© Copyright

संत गाडगे जन्मोत्सव मनाने को लेकर तहसील पुवायां में गांव-गांव जाकर संत गाडगे सेवा आश्रम पर पहुंचने

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



संत गाडगे अंबेडकर जन चेतना यात्रा होगी 8 किलोमीटर तक


पुवायां/शाहजहांपुर


उत्तर प्रदेश में शहीदों की नगरी के नाम से जाने बाला जनपद शाहजहांपुर जिले के विकासखंड भावल खेड़ा की ग्राम पंचायत पट्टी बहादुरपुर शाहजहांपुर में बने संत गाडगे सेवा आश्रम से 23 फरवरी 2019 को महामानव संत गाडगे बाबा महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में प्रति वर्ष की भांति 8 किलोमीटर लंबी शिक्षा एवं स्वच्छता पर निकाले जाने वाली संत गाडगे अंबेडकर जन चेतना जो तमाम ग्रामों में भ्रमण करते हुए ग्राम पसीयानी में बने संत गाडगे अंबेडकर पार्क में समाप्त होगी । जनचेतना यात्रा को सफल बनाने के लिए आज संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विष्णु दयाल कनौजिया के साथ संरक्षक मंडल उत्तर प्रदेश श्री सुबोध कुमार मंडल अध्यक्ष मदन पाल सिंह जी प्रदेश महासचिव शरद कुमार कनौजिया जी तहसील मीडिया प्रभारी बृजलाल कृष्णा जी, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार जी, जिला महासचिव मनीष कुमार, खुटार ब्लॉक अध्यक्ष अमन कुमार जी, रामप्रसाद जी, रामासरे ब्लॉक अध्यक्ष पुवाया, सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने पुवायां विधानसभा के तमाम ग्रामों में भ्रमण कर धोबी समाज से संपर्क किया। व जन जागरूकता रैली में सहभागिता की अपील की। तहसील पुवाया के खुटार ब्लॉक में अटकोना, महेशापुर, रठिया, खुटार, कुसुमा, इटौआ बंडा ब्लाक के इंदलपुर, मोहद्दीपुर, बाबूपुर, हेतमनग्ला, रनमस्तपुर, लालपुर, ब्राहिमपुर, बन्डा, सिसोरा-सिसोरी, मुडिय़ा छावन, मकसूदपुर, नटिऊरा, खखरा बुजुर्ग, सुहेला, बरगदा, गुरसन्डारायपुर गंगसरा, ररुआ

पुवाया ब्लॉक के ग्राम नौहा, महुरेना आदि तमाम गांव में जाकर धोबी समाज को संबोधित करते हुए विष्णु दयाल कनौजिया जी ने कहा की बहुत ही हर्ष की बात है की शाहजहांपुर जिले में संत गाडगे सेवा आश्रम की स्थापना हो चुकी है । जहां संत गाडगे का मंदिर भी बनाया गया है यह आश्रम 50 वर्ष पहले से धोबी आश्रम के नाम से जाना जाता था। जो अब संत गाडगे सेवा आश्रम से जाना जाएगा। तो धोबी समाज भारी संख्या में होते हुए भी एक संत गाडगे सेवा आश्रम क्यों नहीं चला सकता। इसके लिए सभी धोबी समाज के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा बगैर सामाजिक क्रांति के राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल सकती जो बगैर सामाजिक क्रांति के राजनीतिक भागीदारी करते हैं। वह राजनीतिक भागीदारी नहीं राजनीतिक गुलामी होती है उन्होंने धोबी समाज से एकजुट रहकर संघर्ष करने की अपील की इस मौके पर अशोक कुमार, बेदराम पूर्व प्रधान, राम प्रसाद, सेवा राम, वासुदेव, विजयपाल, मनोज कुमार, रामकिशन, गुड्डू तेजराम, वाँलिस्टर, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार,रीत राम जी तमाम धोबी समाज के साथी गण मौजूद रहे।


🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बन्डा (आपका साथ न्यूज़ ) 🖋

33 views0 comments

Comments


bottom of page