शाहजहाँपुर के नगर अल्हागंज के पास रविवार सुबह हादसा हो गया। सनापुर मोड़ पर ट्रक और अनुबंधित बस में टक्कर हो गई। टक्कर होते ही तेज आवाज हुई।
आवाज सुनते ही सुबह टहलने निकले लोग सनापुर मोड़ की ओर भागे। वहां बस पलटी देखी, उसमें यात्री थे, जो चीख चिल्ला रहे। वह जख्मी थे। लोग सीढ़ी लेकर दौड़े। बस में सीढ़ी लगाकर लोगों ने खिड़की से यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में करीब बारह यात्री जख्मी हुए, अनुबंधित बस के चालक शाहजहांपुर के रेती निवासी नीलकमल की मौत हो गई। जख्मी यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में पुलिस ने भेजा।
शाहजहांपुर डिपो की अनुबंधित बस रविवार सुबह शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद जा रही थी। बस में करीब बारह यात्री बैठे थे। अधिकांश यात्री नींद में थे,बस जब अल्हागंज के समापुर मोड़ पर पहुंची, तभी अल्हागंज की ओर से आ रहे गिट्टी लोड ट्रक ने सामने से बस में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस की छत बीच से फट गई और हाइवे किनारे खाई में पलट गई। तेज आवाज हुई। बस में सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। सुबह टहलने वाले और आसपास घरों से लोग आ गए। पुलिस ने लोगों की मदद से खाई में पलटी बस में फंसे यात्रियों को सीढ़ी लगा कर निकाला। हादसे में बस चालक नीलकमल निवासी रेती शाहजहांपुर की मौत हो गई।बस में सवार सभी लोग जख्मी थे, उन्हें फर्रुखाबाद, जलालाबाद स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हादसे में आगरा जा रहे जलालाबाद के खाईखेड़ा निवासी रघुवीर, उनके पिता रामलड़ैते व भाई शिवराम, जलालाबाद कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल शशिबाला, अल्हागंज के अनु ईंट उद्योग पर काम करने वाले दिनेश, बलराम, अनूप, फर्रुखाबाद निवासी कुलदीप व दो आर्मी जवानों सहित करीब बारह यात्री जख्मी हुए। घायलों में कुलदीप सहित आर्मी जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कुलदीप को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल भिजवाया। जवानों को फतेहगढ़ आर्मी अस्पताल डायल 100 द्वारा भिजवाया गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया, कई किलोमीटर लगे जाम को देखते हुए पुलिस ने क्रेन को बुलवाया, परंतु गिट्टी से लोड ट्रक को हटाने में दिक्कत हुई।
साभार- हिंदुस्तान टीम।
Comments