top of page
© Copyright

कार की चपेट में आकर 6वर्षीय बालक की मौत वजीरगंज बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर की घटना

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



वजीरगंज बहराइच

फखरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दरेहटा गांव में देर शाम घर के सामने खेल रहे 6 वर्षीय बालक को कार सवार ने रौंद डाला मौके पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों की माने तो गांव में तेज स्पीड में कार चलाते हुए कार चालक पहुंचा और घर के पास खेल रहा था 6 वर्षीय जीशान पुत्र संययूम के ऊपर चढ़ा दी जिसकी मौके पर मौत हो गई।



गुस्साए ग्रामीणों ने जायलो कार UP 32DV 5758 को क्षत्रिग्रस्त कर डाला जिसे छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया मौके पर पहुँची फखरपुर पुलिस ने ग्रामीणों को समझबूझकर शांत किया एसओ संजय सिंह ने बताया विधिक कार्रवाई की जा रही

23 views0 comments

Comments


bottom of page