चौराहों पर लगी होर्डिग्स को 03 दिन के अंदर व्यवस्थित कराएं ईओ- डीएम हरदोई
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 9, 2019
- 1 min read
हरदोई--जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियो, नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि समस्त नगरों में चैराहो पर विभिन्न प्रकार की होर्डिग्स, चैराहे के समीप आड़ी तिरछी लगायी गयी है। जिससे दृष्टि बाधित होने की समस्या उत्पन्न हो रही है, और इससे प्रायः रोड दुर्घटनाओं की भी सम्भावना बनी रहती है, एवं दुर्घटनाएं हो भी जाती है। ऐसी स्थिति में तत्काल अभियान चलाकर चैराहों पर लगी होर्डिंग्स को हटाकर उसके फ्रेम को रोड के किनारे साइड में इस प्रकार लगवाना सुनिश्चित करे जिससे चैराहे एवं मार्ग होर्डिंग के कारण दृष्टिबाधित न हों, और आवागमन सुचारू रूप से हो सके। इस सम्बन्ध में 03 दिनों के अन्दर फोटोयुक्त आख्या उपलब्ध करायें।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments